
ढाका, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश वायुसेना का जेट एफ-7 प्रशिक्षण विमान आज दोपहर राजधानी ढाका के उत्तरा में माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज की इमारत से टकराकर दुर्घटनागस्त हो गया। अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा ने कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की है। राहत और बचाव अभियान जारी है।
ढाका ट्रिब्यून और द डेली स्टार के अनुसार, अग्निशमन सेवा नियंत्रण कक्ष की ड्यूटी ऑफिसर लीमा खानम ने कहा कि हमें दोपहर 1:18 बजे इस हादसे की सूचना मिली। कुछ खबरों में हादसे का समय 1ः30 बजे बताया गया। उत्तरा, टोंगी, पल्लबी, कुर्मीटोला, मीरपुर और पूर्वाचल अग्निशमन सेवाओं की आठ इकाइयां घटनास्थल पर हैं।
उत्तरा डिवीजन के उप पुलिस आयुक्त मोहिदुल इस्लाम ने हादसे की पुष्टि की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान के इमारत से टकराते हुए तेज धमाका हुआ। इससे परिसर में विद्यार्थियों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई।
बांग्लादेश इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के अनुसार, इस विमान ने दोपहर 1:06 बजे हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी। इसके कुछ देरबाद यह विमान दुर्घटनागस्त हो गया। स्कूल के पास स्थित फ्रेंडशिप एंड कोऑपरेशन रिक्रूटमेंट कार्यालय के कर्मचारी सादमान रुहसिन ने बताया कि विमान स्कूल की इमारत से टकराया। सेना और अग्निशमन विभाग के सदस्यों ने छात्रों और अभिभावकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
