RAJASTHAN

एयर फील्ड पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

एयर फील्ड पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

जयपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । वायुसेना स्टेशन जोधपुर में द्विवार्षिक एयर फील्ड पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने की। जिसमें वायुसेना स्टेशन जोधपुर के वायु अफसर कमांडिंग एयर कमोडोर जे श्रीराम उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर, पुलिस आयुक्त जोधपुर शहर, आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, मुख्य कार्यकारी जोधपुर नगर निगम, डीएफओ, हवाई अड्डा प्रबंधक और जोधपुर नगर प्रशासन एवं वायुसेना स्टेशन जोधपुर के अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) ले कर्नल निखिल धवन के अनुसार बैठक की शुरुआत संभागीय आयुक्त के नेतृत्व में राज्य प्रशासन और सीसीएफ अधिकारियों और वायुसेना स्टेशन जोधपुर के अधिकारियों द्वारा नील गाय को सफलतापूर्वक स्थानांतरित करने के प्रयासों की सराहना के साथ हुई। जिससे विमानन के लिए खतरा कम हुआ। इससे बाद, बैठक में जोधपुर हवाई क्षेत्र और उसके आस-पास की विभिन्न पर्यावरणीय चिंताओं, जैसे खुले नाले, अनधिकृत आवास और पक्षियों के अन्य उपद्रव वाले क्षेत्रों की समीक्षा की गई। जो जोधपुर हवाई क्षेत्र से संचालित सैन्य और नागरिक विमानों पर पक्षियों के टकराने के प्रमुख कारण थे।

बैठक के दौरान समिति ने वायुसेना स्टेशन के आस-पास पक्षियों के संकट को दूर करने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया और पर्यावरणीय परिस्थितियों की निरंतर निगरानी व मूल्यांकन पर ज़ोर दिया गया तथा पक्षियों के संकट को कम करने के लिए निवारक उपायों के बारे में नागरिकों में जागरूकता फैलाने पर ज़ोर दिया। इसका उद्देश्य एक समन्वित दृष्टिकोण के माध्यम से विमानन और आस-पास के निवासियों के लिए एक सुरक्षित और अधिक टिकाऊ वातावरण बनाना था।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top