Uttrakhand

आपदा प्रभावित उत्तरकाशी के लिए वरदान बनी एयर एम्बुलेंस

आपदा प्रभावित उत्तरकाशी के लिए वरदान साबित हो रही एयर एम्बुलेंस

उत्तरकाशी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) आपदा प्रभावित उत्तरकाशी जनपद के लिए राज्य सरकार की संचालित एयर एम्बुलेंस वरदान साबित हो रही है।

विषम भौगोलिक स्थिति वाले उत्तरकशी में आपात स्थिति के मरीजों को सीमांत क्षेत्रों से एअर लिफ्ट कर सीधे एम्स पहुंचाने से कई लोगों का जीवन बचाया जा चुका है। मंगलवार को यमुनोत्री नेशनल हाईवे बाधित होने से विकास खंड नौगांव के खरसाली गांव की गर्भवती महिला रितिका पत्नी प्रवीन खरसाली हेलीपैड से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेष भेजा गया।

उल्लेखनीय है कि उत्तरकाशी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल किसी से छुपा नहीं है। आए दिन लोगों को बेहतर इलाज के लिए देहरादून का रुख करना पड़ता है। वहीं एम्स ऋषिकेश का हेलीपैड आघात चिकित्सा और आपात स्थिति के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। पिछले महिनों के दौरान एयर एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज हेतु 11 मरीजों को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जा चुका है। समय रहते अस्पताल पहुंचने के कारण मरीजों की जान बच सकी।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top