RAJASTHAN

एम्स का स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, नुक्कड़ नाटक से चिकित्सा योजनाओं की जानकारी

jodhpur

जोधपुर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । देशभर में मनाए जा रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत एम्स जोधपुर की मेडिकल सोशल वेलफेयर यूनिट द्वारा ओपीडी हॉल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आयुष्मान पीएम-जय, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (एमएए योजना) और वय वंदना कार्ड की जानकारी दी गई। इस भूमिका-नाटक के जरिए रोगियों और उनके परिजनों, विशेषकर महिलाओं, को इन योजनाओं के लाभ, पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण एमएसएसओ ग्रेड-1 अधिकारी दीपलथा, शकुंतला फुलवरिया, गायत्री और कैमा खातून, नर्सिंग ऑफिसर्स निकिता कुमारी और प्रतिभा, सोशल वर्कर अंकित आनंद तथा आयुष्मान मित्र रजनी, राखी, प्रिया, संजू और बिदामी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एमएसएसओ पर्यवेक्षक अतुल कुमार राय तथा एमएसएसओ ग्रेड-1 ओपीडी विनोद कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर डॉ. महेश देवनानी, रजनीश मिश्रा, डॉ. कविता भटनागर, डॉ. रुचि गर्ग, डॉ. विभोर टाक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top