HEADLINES

एआईएडीएमके महासचिव पलानीस्वामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात का किया खुलासा

एडप्पादी पलानीस्वामी ने बताया

चेन्नई, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के महासचिव एडप्पादी पलानीस्वामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात का खुलाशा किया है।

एआईडीएमके महासचिव ने सोशल माडिया एक्स पर एक पोस्ट कर के कहा, कल मैंने पार्टी नेताओं और सांसदों के साथ गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और अन्नाद्रमुक की ओर से एक पत्र सौंपा, जिसमें देश की आज़ादी में अहम योगदान देने वाले पसुम्पोन अय्या यू. मुथुरामलिंगम थेवर को देश के सर्वोच्च सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की गई है।

एडप्पादी पलानीस्वामी के इस दिल्ली दौरे से तमिलनाडु की राजनीति में एक नई हलचल पैदा हो गई है। मंगलवार रात पलानीस्वामी ने दिल्ली पहुंचकर अमित शाह से मुलाकात की। बातचीत करीब 20 मिनट चली और इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। सतही तौर पर तो एआईएडीएमके नेताओं ने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार में लिप्त द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) मंत्रियों पर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई की मांग रखी, लेकिन पलानीस्वामी ने तमाम अटकलों पर आज विराम लगा दिया।

उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि उनके साथ पार्टी नेता और राज्य के पूर्व मंत्री सी.वी. षणमुगम, एस.पी. वेलुमणि और अन्य वरिष्ठ नेता भी उनके साथ दिल्ली गए थे।

दरअसल, पार्टी छोड़ने वालों की लंबी फेहरिस्त इस समय पलानीस्‍वामी खेमे के लिए बड़ी चुनौती है। पहले ही पन्नीरसेल्वम, शशिकला और टीटीवी दिनाकरण जैसे बड़े नाम अलग हो चुके हैं। हाल ही में वरिष्ठ नेता के.ए. सेंगोट्टैयन को पार्टी से निष्कासित किया गया। वह संगठन में गहरी पकड़ रखते हैं और तमिलनाडु के सबसे ज्‍यादा बार जीतने वाले विधायक हैं।

सेंगोट्टैयन ने हाल ही में यह मांग भी की थी कि एआईएडीएमके छोड़ने वालों को पार्टी में वापस लाया जाए। उन्होंने एडप्पादी पलानीस्वामी को अपनी मांग पूरी करने के लिए 10 दिन का समय दिया था। कल (16 सितंबर) यह समय सीमा समाप्त होने के बाद, एडप्पादी पलानीस्वामी ने दिल्ली का दौरा कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

तमिलनाडु में 2026 के विधानसभा चुनाव अब दूर नहीं हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले ही साफ कर चुकी है कि वह इस चुनाव को किसी भी हालत में अपने लिए तमिलनाडु विजय का अवसर बनाना चाहती है। रणनीति का नेतृत्व खुद अमित शाह कर रहे हैं। ऐसे में पलानीस्‍वामी और अमित शाह की यह मुलाकात चुनावी समीकरणों की नई पटकथा का हिस्सा मानी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में गृह मंत्री से मुलाकात से पहले पलानीस्‍वामी ने हाल ही में उपराष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने वाले सी.पी. राधाकृष्णन से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।—————

(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV

Most Popular

To Top