HimachalPradesh

स्कूल शिक्षा बोर्ड के कर्मचारियों को दी जाएगी एआई की ट्रेनिंग, 13 अक्टूबर को लगेगी कार्यशाला

बोर्ड मुख्यालय।

धर्मशाला, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा अब अपने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों व अन्य फील्ड स्टाफ को आर्टिफिशियल इंटिलेंजस की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इसके लिए 13 अक्तूबर को विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जोकि वर्चुअल रूप से भी चलाया जाएगा। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के मुख्यालय में 13 अक्तूबर सोमवार को आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस टूल्स पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिसमें स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों सहित पुस्तक वितरण सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र, संपर्क कार्यालय, शिमला व पेपर गोदाम और अंब के अधिकारी-कर्मचारी वर्चुअल रूप से भाग लेंगे। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम फांउडर एंड सीईओ, स्कील शेयर इंडिया द्वारा करवाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस एआई के प्रयोग और प्रस्तुति तकनीकों के उपयोग व्यवाहारिक कौशल से उत्पादकता बढ़ाने व दस्तावेजों को सुव्यवस्थित करने के साथ प्रभावशाली संचार में दक्षता लाना है।

उधर, बोर्ड अध्यक्ष डा. राजेश शर्मा ने भी एआई को आज की जरूरत को देखते हुए समस्त बोर्ड अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि इसमें एआई की दुनिया के तहत ओर काम आसान हो सकेगा।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top