Chhattisgarh

धमतरी जिले के 20 ग्रामों में एआई दे रहा कृषकों को समसामयिक सलाह

स्टाल का अवलोकन करते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह व अन्य।

जिले के किसानों को आधुनिक कृषि से जोड़ने नवाचार की पहल

धमतरी, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में उन्नत जिलों में शुमार धमतरी में किसानों को आधुनिक कृषि और एडवांस तकनीक से जोड़ने कई नवाचार किए जा रहे हैं। यहां के किसान परंपरागत कृषि पद्धतियों की जगह नई तथा वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाने लगे हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से पायलट प्रोजेक्ट के तहत एआई तकनीक से फ्यूचर फार्मिंग की जा रही है। केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री शिवराज शाह के बुधवार को धमतरी प्रवास के दौरान एडवांस एग्रीकल्चर एआई टेक्नोलाजी का प्रदर्शन किया गया, जिसके क्रियान्वयन की उन्होंने जानकारी ली और इस तकनीक की मुक्तकंठ से सराहना की।

डाॅ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त के हस्तांतरण कार्यक्रम में आए केंद्रीय कृषि मंत्री सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रोजेक्ट के इंप्लीमेंट हेड राहुल कांबले ने बताया कि इस तकनीक से कुरूद ब्लॉक के 20 ग्रामों के 200 किसानों को जोड़ा गया है। प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्री- प्लांटिंग, सोइंग, क्रॉप इमर्जिंग, हार्वेस्टिंग, मैच्योरिटी, क्राप डेवलपमेंट, पेस्टीसाइड स्प्रेइंग और सप्लाई चेन सहित फसल से जुड़ी तकनीकी जानकारी किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है। पायलट प्रोजेक्ट के पहले चरण में कुरूद के पचपेड़ी, जुगदेही, गोबरा, हंचलपुर, चरमुड़िया, कोर्रा, सौराबांधा, सिलौटी, तर्रागोंदी, टिपानी, बोरझरा, गातापार, भाटागांव, राखी, मेंडरका, कुहकुहा, भालूकोन्हा, अटंग, भरदा और भोथली गांवों के 10-10 किसानों को शामिल किया गया है। यह छत्तीसगढ़ का पहला प्रोजेक्ट है जिसमें किसानों को उनकी मिट्टी के अनुकूलन के अनुसार उपयुक्त फसल चयन और अधिक लाभदायक उत्पादन की वैज्ञानिक सलाह दी जा रही है।

चयनित किसानों को महीने में दो बार प्रशिक्षण भी दिया जाता है, जिसमें मिट्टी का नमूना लेने, उसके परीक्षण, मौसम के अनुसार खेती संबंधी निर्णय और फसल प्रबंधन की जानकारी सिखाई जाती है। कंपनी के एग्रोनोमिस्ट शांतनु जायले ने बताया कि वेदर अलर्ट के लिए पांच एकड़ क्षेत्र को चुना गया है, जबकि 250 एकड़ में क्रॉप एडवाइजरी दी जा रही है। साथ ही फसल चक्र परिवर्तन को बढ़ावा देते हुए चना, मिर्च, टमाटर और बैंगन जैसी सब्जी वर्गीय फसलों की ओर किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। खेती के क्षेत्र में हो रहे नए नवाचारों से किसानों को लगातार अवगत कराया जा रहा है, जिससे कृषि प्रधान धमतरी जिले को उन्नत तकनीकी आदानों से जोड़ा जा रहा है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस पहल की सराहना करते हुए किसानों को आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए शुभकामनाएं दीं तथा जिला प्रशासन को बधाई दी। इसके अलावा उद्यानिकी विभाग के स्टॉल में जिले में की जा रही मखाने की खेती का भी निरीक्षण किया गया। उन्हें बताया गया कि ग्राम परसतराई, रांवा और पचपेड़ी में 20 एकड़ तालाब क्षेत्र में मखाने की पैदावार ली जा रही है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम मसानडबरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों और लगाई गई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया गया।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा