
अहमदाबाद, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के शानदार शतक की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच तक 3 विकेट पर 218 रन बना लिए और 56 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली।
राहुल ने 192 गेंदों में 12 चौकों की मदद से अपना 11वां टेस्ट शतक जड़ा, जो भारत में उनका दूसरा और नौ साल बाद आया शतक है। उनके साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल (14*) क्रीज पर मौजूद हैं।
दिन की शुरुआत में भारत ने 121/2 के स्कोर से पारी आगे बढ़ाई। कप्तान शुभमन गिल (50) ने अर्धशतक पूरा किया लेकिन जल्द ही रोस्टन चेज़ (2/37) की गेंद पर स्लिप में कैच देकर पवेलियन लौट गए। गिल ने 100 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 50 रन बनाए और राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रन की अहम साझेदारी की।
राहुल को दिन की शुरुआत में एक जीवनदान भी मिला जब उनके बल्ले का किनारा विकेटकीपर और वाइड फर्स्ट स्लिप के बीच से निकल गया। इसके बाद उन्होंने संयमित बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।
वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों ने अनुशासित लाइन-लेंथ बनाए रखी, जबकि स्पिनरों को थोड़ी बहुत टर्न भी मिली, लेकिन पिच अभी तक बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी चुनौती साबित नहीं हुई है।
भारत ने पहले सत्र में 97 रन जोड़े और 50वें ओवर में गिल ने खारी पियरे को चौका लगाकर टीम को बढ़त दिलाई।
स्कोरकार्ड:-
वेस्टइंडीज पहली पारी: 162
भारत पहली पारी (लंच तक): 218/3 (67 ओवर)
————–
(Udaipur Kiran) दुबे
