
सूरत, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । सूरत शहर में अचानक बेहोश होकर मृत्यु होने की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। लगभग हर दिन 1–2 ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी दौरान कापोदरा क्षेत्र में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
धारुकावाला कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्रस्तुति दे रही 24 वर्षीय जीलबेन ठक्कर, जो अहमदाबाद की रहने वाली थीं, स्पीच के दौरान अचानक मंच पर बेहोश होकर गिर पड़ीं। उन्हें तुरंत नज़दीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के दौरान ही मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार जीलबेन अहमदाबाद के रायपुर क्षेत्र की निवासी थीं। वे एक IT कंपनी में कार्यरत थीं।
कंपनी का कैंप सूरत की धारुकावाला कॉलेज में आयोजित किया गया था, जहाँ वे स्पीच देने आई थीं। कार्यक्रम के दौरान अचानक वे मंच पर ही बेहोश होकर गिर गईं।
कॉलेज स्टाफ ने तुरंत एम्बुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुँचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
मौत का कारण स्पष्ट नहीं, हार्ट अटैक की आशंका
जीलबेन का पोस्टमॉर्टम किया गया है।
मौत का सही कारण जानने के लिए सैंपल जांच हेतु भेजे गए हैं। प्राथमिक तौर पर हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट की संभावना जताई जा रही है। परिवार में उनके एक बड़े भाई हैं।
सूरत में अचानक बेहोशी और मौत के मामले बढ़ रहे हैं। हाल के दिनों में सूरत में अचानक बेहोश होकर गिरने और तुरंत मौत होने के मामले लगातार वृद्धि हो रहे हैं। ज्यादातर मामलों में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हृदय संबंधी समस्याएं सामने आ रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / यजुवेंद्र दुबे