Jharkhand

कृषि उद्यम मेला में कृषि से संबंधित गतिविधियों का हुआ प्रदर्शन

मेले में मुख्य अतिथि समेत अन्य

चतरा, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को कृषि उद्यम मेला-2025 का आयोजन हुआ। दो दिवसीय मेले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त कीर्तिश्री ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि जिले के किसानों की मेहनत, नवाचार और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने इसे चतरा की कृषि में नवाचार और प्रगति की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।

उपायुक्त ने कहा कि यह आयोजन स्थानीयों के लिए मुखर बनो और एक जिला एक उत्पाद जैसी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने का ठोस प्रयास है। उन्होंने सभी स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं, किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के प्रतिनिधियों, राष्ट्रीय कंपनियों और किसानों को इस पहल में भाग लेने के लिए आभार जताया।

कार्यक्रम में गव्य विकास निदेशालय, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के निदेशक जिशान कमर ने जिले की टमाटर उत्पादन क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को तकनीक, प्रशिक्षण और बाज़ार से जोड़ने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

मेले का मुख्‍य आकर्षण कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, बागवानी, भूमि संरक्षण, जेएसएलपीएस, कृषि विज्ञान केंद्र सहित 40 से अधिक लगे स्टॉल थे। इसके अलावा अमूल, रिलायंस, सुविधा मार्ट, टोकरी फ्रेश जैसी 30 से अधिक राष्ट्रीय स्तर की कंपनियां भी किसानों से जुड़ने के लिए उपस्थित रहीं। इससे किसानों को सीधा बाज़ार मिलने का रास्ता साफ हुआ।

मेले में डिजिटल पहल के तहत जन समाधान पोर्टल और लोक सेतु पोर्टल की शुरुआत भी की गई। उपायुक्त ने बताया कि इन पोर्टलों के माध्यम से कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, भूमि संरक्षण और जेएसएलपीएस की योजनाओं को एक मंच पर लाया गया है। इससे किसान डिजिटल रूप से सेवाओं से जुड़ सकते हैं।

कान्हाचट्टी प्रखंड के प्रगतिशील किसान उदय दांगी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन किसानों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलते हैं। कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी ने युवाओं से नशाखोरी से दूर रहकर वैकल्पिक खेती अपनाने की अपील की।

कार्यक्रम में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, उपविकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम और सन्नी राज सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top