Uttar Pradesh

कृषि मंत्री ने किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन, किसानों को बांटे निःशुल्क बीज मिनीकिट

किसानों को बीज मिनीकिट बांटते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

मीरजापुर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रविवार को विन्ध्याचल पहुंचे, जहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी देवी के दरबार में विधि विधानपूर्वक दर्शन-पूजन किया। इसके बाद कृषि मंत्री ने जिले के किसानों को दलहन व तिलहन फसलों के निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरित किए। इस अवसर पर नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र भी मौजूद रहे।

कृषि मंत्री ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। दलहन-तिलहन बीज मिनीकिट योजना से किसान कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि होगी और जिले में इन फसलों का क्षेत्रफल भी बढ़ेगा। कार्यक्रम के दौरान विकास खंड सिटी के कई किसानों जिनमें लालमनी मौर्य, रमेश चंद्र पांडेय, उमेश चंद्र, प्रेमचंद्र मौर्य, प्रमेश कुमार, लालबाबू बिंद, राजेश कुमार पटेल आदि शामिल रहे, को बीज मिनीकिट वितरित किए गए।

उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया कि जिन किसानों ने एग्री दर्शन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर ई-लाटरी में चयन प्राप्त किया है, वे अपने ब्लॉक के राजकीय कृषि बीज भंडार से अंगूठा लगाकर निःशुल्क मिनीकिट प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित है।

रबी सीजन में जिले में चना, मटर, मसूर, सरसों, तोरिया और तीसी की कुल 10,000 से अधिक मिनीकिट पैकेट निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में संयुक्त कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय, डॉ. अवधेश कुमार यादव सहित कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top