
गोरखपुर, 17 जून (Udaipur Kiran) । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के कृषि संकाय के स्नातक कृषि ऑनर्स के 13 विद्यार्थियों का चयन अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (ईरी) दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र, वाराणसी में एक माह के प्रशिक्षण के लिए हुआ है।
यह जानकारी देते हुए कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ. विमल कुमार दुबे ने बताया कि ईरी के विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन के उपरांत 13 विद्यार्थियों अनिकेत मल्ल, अदिति सिंह, वैष्णवी सिंह, अमित कुमार चौधरी, प्रगति सिंह, खुशी गुप्ता, नीरज यादव, रजनीश चौरसिया, रितु यादव, अनुभव, आकृति तिवारी, मान त्रिपाठी, और अनुभव पाण्डेय का चयन प्रशिक्षण देने के लिए किया है। उन्होंने कहा कि ईरी विश्व की अग्रिम संस्थाओं में से एक है जो चावल शोध व अनुसंधान के क्षेत्र में सतत कार्य कर रही है। एमजीयूजी के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह और कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
