
पूर्वी चंपारण,07 अगस्त (Udaipur Kiran) ।भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना एवं कृषि विज्ञान केंद्र पीपराकोठी के संयुक्त तत्वाधान में जिले के मोतिहारी क्षेत्र में फसल विविधिकरण पर आधारित पायलट परियोजना के अंतर्गत प्रक्षेत्र परिभ्रमण सह निरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है,कि इस परियोजना के तहत जिले के नरहा, मानिछपरा, पतौरा एवं घनश्याम पकड़ी ग्रामों में लगभग 100 एकड़ क्षेत्र में मक्का, बाजरा, अरहर एवं रागी जैसी फसलों की उन्नत किस्मों की खेती की जा रही है।
कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के फसल अनुसंधान प्रभाग के प्रभागाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक कुमार, वैज्ञानिक डॉ. गौस अली एवं कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष सह अन्वेषक अरविंद कुमार सिंह ने परियोजना प्रक्षेत्रों का निरीक्षण किया। व किसानों से संवाद कर फसल से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया।
इस अवसर पर कृषकों ने भी अन्य अनुभव साझा किए और परियोजना के तहत प्राप्त तकनीकी सहयोग एवं मार्गदर्शन की सराहना की। कृषक गण परियोजना के सकारात्मक प्रभाव से उत्साहित एवं संतुष्ट नजर आए। यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ. अनुप दास के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
