

पूर्वी चंपारण,05 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के तहत शुक्रवार को सहायक निदेशक, ईख विकास के अध्यक्षता में सुगौली चीनी मिल के कृषि विशेषज्ञो ने गन्ना किसानों को प्रशिक्षण दिया। तुरकौलिया प्रखंड के जयसिंहपुर पंचायत में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित हुए।
कार्यशाला में विभाग द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री गन्ना विकास से संबंधित योजनाओं, ईख मित्र की विशेषता के बारे मे विस्तृत रूप चर्चा किया गया।इसके साथ ही गन्ना खेती में कीट प्रबंधन फसल सुरक्षा तथा कम लागत मे गन्ने की खेती मे प्रति एकड़ बेहतर पैदावार, जैविक गन्ना कृषि को बढ़ावा देने के बारे में तकनीकी जानकारी भी दी गई। कृषकों से शरदकालीन गन्ना बुवाई अधिक से अधिक क्षेत्रफल में करने तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी साझा किया गया।
इसके साथ ही विशेषज्ञो ने गन्ना फसल की सुरक्षा,दवा का स्प्रे मशीनरीकरण से गन्ना की खेती करने के तरीके, ऐंग्रीइनपुट के प्रयोग,खेतो में सिंचाई के बोरिंग करवाने,विद्युत कनेक्शन लेकर मोटर पंप के प्रयोग से सिंचाई करने,गन्ना बीज एवं भूमि उपचार करके ट्रेंच विधि से 4 फीट की दूरी पर बुवाई करने जैसे सामयिक विषयों की जानकारी दी गई।मौके पर पीपराकोठी कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक,कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं चीनी मिल के पदाधिकारीगण व कृषि विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
