Uttrakhand

ब्रह्माकुमारीज व वेंकेटेश्वर विश्वविद्यालय में राजयोग पाठ्यक्रम को लेकर हुआ समझौता

ब्रह्माकुमारी का कार्यक्रम

हरिद्वार, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय व श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय गजरौला उत्तर प्रदेश के बीच राजयोग पाठ्यक्रम को लेकर रुड़की में एमओयू साइन किया गया।

ब्रह्मकुमार सुशील भाई के कुशल संचालन में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित करके की गई। ब्रह्माकुमारीज शिक्षा प्रभाग के निदेशक बीके पांडुमणि व श्री वेंकेटेश्वर विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस माैके पर बीके कृपाल सिंह की पुस्तक रामायण व महाभारत का आध्यात्मिक रहस्य का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी व विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के उपकुलपति डॉ श्रीगोपाल,रुड़की सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता दीदी,बीके दीपिका, बीके सपना,बीके पारुल, अंबाला ब्रह्माकुमारीज केंद्र से बीके शैली,यशपाल भाई, विनय गुप्ता, लक्ष्मण सिंह,मुनेंद्र भाई आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top