HEADLINES

मानव तस्करी के विरुद्ध राष्ट्रीय महिला आयोग और रेलवे सुरक्षा बल के बीच समझौता

रेल मंत्री अश्विनी  वैष्णव एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष  विजया रहाटकर की उपस्थिति में मानव दुर्व्यापार को रोकने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

नई दिल्ली, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने मानव तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर बुधवार को हस्ताक्षर किए। यह समझौता रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर रेल मंत्री ने राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा प्रकाशित मानव तस्करी की जानकारी से संबंधित पुस्तिका का विमोचन किया। इस पुस्तिका में मानव तस्करी की रोकथाम के लिए जागरूकता, प्रशिक्षण व कार्यवाई की जानकारी साझा की गई है।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद विजया रहाटकर एवं रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक मनोज यादव ने इस सहयोग के महत्व पर अपने विचार साझा किए। रहाटकर ने संस्थागत समन्वय, ज़मीनी सतर्कता और जन-जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि इस गंभीर अपराध पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

इस समझौते के तहत राष्ट्रीय महिला आयोग और आरपीएफ संयुक्त रूप से रेलवे के अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों, आम जनता को जागरूक करेंगे। इसके साथ कानून प्रवर्तन व्यवस्था की क्षमताओं को सशक्त बनाएंगे।

यह साझेदारी आरपीएफ कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाओं के आयोजन तथा रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में जन-जागरूकता अभियान चलाने पर केंद्रित होगी, जिससे तस्करों को हतोत्साहित किया जा सके। आरपीएफ को तस्करी के संकेत पहचानने और समय पर हस्तक्षेप करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे रेलवे जैसे सबसे बड़े माध्यम द्वारा की जा रही तस्करी को प्रभावी रूप से रोका जा सकता है।

————-

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top