Chhattisgarh

रायपुर में अग्रसेन जयंती 22 सितंबर को, मुख्यमंत्री साय होंगे मुख्य अतिथि

अग्रसेन जयंती के मुख्य कार्यक्रम की जानकारी देते अग्रवाल सभा के अध्‍यक्ष विजय अग्रवाल

– विशाल शोभा यात्रा में छत्तीसगढ महतारी की भी निकाली जाएगी भव्य झांकी

रायपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुर में अग्रसेन जयंती 22 सितंबर को बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे। अग्रसेन जयंती के मुख्य कार्यक्रम 18 सितंबर से 22 सितंबर तक अग्रसेन धाम छेरीखेडी में आयोजित किए जाएंगे।

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल, प्रमोद जैन ने बताया कि, जयंती के मुख्य कार्यक्रम 18 सितंबर से अग्रसेन धाम में आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, केबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल होंगें।

18 सितंबर को चावल की टोकरी, छोटे मियां बड़े मियां. भारतीय भेषभूषा (फैशन शो). साथ ही उद्घाटन पश्चात् तत्वा बैंड की प्रस्तुति होगी।

19 सितंबर को देवलोक की लीला, रामा पेंटिंग, मिनिएचर गार्डन, किड्स कलाकार (डॉस), मैं तेरी परछाई प्रतियोगिता होगी साथ ही श्याम बाबा के भजन का कार्यक्रम होगा।

20 सितंबर को महिला सम्मेलन होगा, जिसकी मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक भावना बोहरा एवं भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज पांडे एवं सरिता बृजमोहन अग्रवाल होगी। साथ ही इसी दिन योग प्रतियोगिता, टेक मेला (विज्ञान की दुनिया), मायथोलॉजिकल मैराथन प्रतियोगिता होगी ।

21 सितंबर को गो रायपुर गो. अग्रसेन कार्निवल, नन्हे सितारे, जयंती रील मेकर, अग्र स्वास्थ्य शिविर, 22 सितंबर को अग्रसेवा दिवस, अग्रसेन भगवान की पूजा विशाल शोभा यात्रा के साथ शाम को जयंती का मुख्य कार्यकम होगा। शोभा यात्रा में छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ महतारी की भव्य झांकी भी निकाली जाएगी

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल, प्रमोद जैन, संगठन मंत्री योगी अग्रवाल, जयंती प्रभारी आनंद गोयल, शोभा यात्रा प्रभारी कैलाश अग्रवाल ने बताया कि, जयंती प्रतियोगिता में विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किए जाएंगे और प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया जाएगा। 22 सितंबर की रात में बालीवुड कलाकार मधुर शर्मा की प्रस्तुति होगी ।

उल्‍लेखनीय है क‍ि, 14 सितंबर को सुबह 6 बजे युवा मंडल द्वारा अग्र मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था, जिसमें 2250 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यह मैराथन ‘एक दौड़ स्वदेशी की ओर’ का संदेश लिए हुए थी। यह प्रतियोगिता सर्वसमाज के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा, उड़िसा, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से भी लोगों ने भाग लिया था इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में पुरस्कार दिए गए ।

जयंती को सफल बनाने हेतु अग्रसेवा दिवस प्रभारी, भोजन व्यवस्था, प्रचार प्रसार, पूजा समिति, पंडाल व्यवस्था, समन्वय समिति, अर्थ व्यवस्था समिति के साथ अनेक समितियां बनाई गई है। जयंती को सफल बनाने हेतु अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल की मार्गदर्शन एवं निर्देश पर अग्रवाल महिला मंडल युवा मंडल, युवती मंडल लगातार कार्य में लगी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top