
अलवर , 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री अग्रवाल महासभा द्वारा अग्रवाल भवन, अग्रसेन मार्ग, अलवर में अग्रसेन महाराज की 5149 वां जन्मोत्सव एवं जयन्ती समारोह 18 से 22 सितंबर तक मनाया जाएगा।
महासभा अध्यक्ष अतुल किशोर गुप्ता, मंत्री विजय कुमार अग्रवाल, जयन्ती संयोजक विजय कुमार अग्रवाल , सह संयोजक विनय मित्तल, राहुल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अमित गोयल ने समारोह में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देेते हुए बताया कि 18 सितम्बर को प्रातः 8.15 बजे श्री अग्रवाल भवन के चारों मुख्य द्वारों पर ध्वजारोहण एवं झण्डा गीत, प्रातः 11.30 अनुपयोगी समान से उपयोगी सामान निर्माण प्रतियोगिता, दोपहर 01.30 बजे रूपसज्जा प्रतियोगिता, दोपहर 2.00 बजे श्री अग्रसेन क्रिकेट प्रीमियर लीग श्री अग्रवाल महासभा, अलवर की चारों ईकाईयों की ओपन पुरूष वर्ग की टीमों का 8-8 ओवर के मैच की प्रतियोगिता आयोजित होगी।
उन्नीस सितम्बर को दोपहर 12 बजे मिट्टी से निर्मित श्री गणेश जी एवं लड्डू गोपाल जी रूप सज्जा प्रतियोगिता, दोपहर 1.30 बजे म्यूजिकल चेयर प्रथम वर्ग-40 वर्ष तक व द्वितीय वर्ग 40 वर्ष से अधिक महिलाएं भाग ले सकती है। दोपहर 3.30 बजे चित्रकला प्रतियोगिता, सांय 06:00 बजे श्री अग्रवाल उ.मा.वि.का स्थापना दिवस समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
बीस सितम्बर को सायंः 6 बजे श्री अग्रसेन मेला अग्रध्वज झण्डा रोहण के साथ शुरू होगा। श्री अग्रसेन मेला’ जिसम हैल्दी बेबी प्रतियोगिता आयु 3 वर्ष तक विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता बच्चों के लिए और एक-दूजे के लिए प्रतियोगिता एव विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया जावेंगे। इक्कीस सितम्बर को प्रातः 10 बजे से रक्तदान शिविर श्री अग्रवाल धर्मशाला में होगा एवं प्रातः 11 बजे बैडमिंटन व टेबिल टेनिस प्रतियोगिता, दोप. 2 बजे साधारण सभा सत्संग भवन में आयोजित होगी। दोप. 4.30 बजे प्रतिभावान बालक-बालिकाओं का सम्मान समारोह होगा।
बाइस सितम्बर को प्रातः 7.30 बजे मंदिर श्री लक्ष्मीनारायण जी महाराज एवं मन्दिर श्री अग्रसेन जी महाराज पर ध्वजारोहण झण्डा गीत एवं आरती उसके बाद प्रातः 8.30 बजे वाहन रैली, प्रातः 10.15 बजे माल्यार्पण अग्रसेन जी की प्रतिमा पर अग्रसेन सर्किल पर एवं दोपहर 11:15 बजे से अग्रबन्धुओं का सहभोज रहेगा। सायं 4:30 बजे शोभा यात्रा अग्रवाल भवन से प्रारम्भ होकर मालाखेडा बाजार, त्रिपोलिया, बजाजा बाजार, होपसर्कस, घंटाघर, पंसारी बाजार, तांगा स्टैण्ड, रामलीला ग्राऊंड होते हुए वापिस अग्रवाल महासभा भवन पहुँचेगी। सांय 7.30 बजे विशेष झाँकी व प्रसाद वितरण किया जावेगा। शोभायात्रा में रथ स्वर्ण रथ होगा। जिसे मथुरा वृंदावन के कारीगर तैयार करेंगे। इसके अलावा कई झाँकिया भी शामिल होंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार
