
रांची, 19 जून (Udaipur Kiran) । अग्रवाल युवा सभा की ओर से संचालित तीन नि:शुल्क चलंत प्याऊ, अग्रसेन धारा ने विगत 61 दिनों तक निरंतर नि:शुल्क सेवा दी।
इस सेवा ने पिछले 61 दिनों में निरंतर बारी – बारी से शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर वहां के नागरिकों, दुकानदारों और राहगीरों को शीतल पेयजल, सत्तू पानी, ग्लूकोज पानी, आम पानी, रूह अफजा शर्बत की सुविधा उपलब्ध करायी।
अध्यक्ष रौनक झुनझुनवाला ने गुरुवार को बताया कि यह चलंत प्याऊ सेवा हमारे दानदाताओं के प्रयास से विगत तीन वर्षों से अग्रवाल युवा सभा की ओर से चलाया जा रहा है।
इस वर्ष अग्रसेन धारा ने 61 दिनों में श्रद्धानंद रोड, कुंजलाल स्ट्रीट, सोनार पट्टी, बारूद दुकान गली, नॉर्थ मार्केट रोड, ईस्ट मार्केट रोड, वेस्ट मार्केट रोड, प्यादा टोली, महावीर चौक, गांधी चौक, बड़ा लाल स्ट्रीट, कोतवाली थाना, नागा बाबा खटाल, राजभवन, कचहरी रोड, पंडरा बाजार समिति, रवि स्टील पंडरा, रातु रोड, लालपुर अग्रसेन चौक, मेन रोड, सुजाता चौक, कांके रोड, हरमू रोड, सहजानंद चौक पर अपनी सेवाएं दी है।
अग्रसेन धारा प्रभारी मयूर पोद्दार, मोहित अग्रवाल, निशान अग्रवाल ने इस सेवा को बहुत ही सुसज्जित ढंग से सजाते हुए आम लोगों के समक्ष रखा। इसकी सभी ने खूब सराहना की।
यह जानकारी अग्रवाल सभा के प्रवक्ता अरुण पोद्दार एवं मीडिया प्रभारी सुमित महलका ने दी।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
