Assam

बीटीसी परिषद चुनाव के लिए एजीपी ने घोषित की उम्मीदवारों की सूची

कोकराझाड़ (असम), 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के आगामी चुनावों के मद्देनज़र असम गण परिषद (अगप) ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

घोषित सूची के अनुसार 11 नंबर बाओखुश्री सीट से बिष्टुराम नार्जारी, 20 नंबर मथनगुरी से मनमोहन दास, 3 नंबर श्रीरामपुर से बिप्रद्वीप तालुकदार और 19 नंबर ठुरिबाड़ी सीट से पार्थजीत राय उम्मीदवार होंगे।

इधर, भाजपा अपनी उम्मीदवारों की सूची आज शाम तक जारी कर सकती है। वहीं बीपीएफ और यूपीपीएल पहले ही ज्यादातर सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं। रविवार तक ‘राइजर दल’ और ‘असम जातीय परिषद’ भी अपनी सूची जारी कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top