
रांची, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । सेना भर्ती कार्यालय, रांची की ओर से अग्निवीर भर्ती रैली आगामी 22 अगस्त से खेलगांव स्टेडियम में शुरू होगी। भर्ती रैली चार सितंबर तक चलेगी। सेना भर्ती कार्यालय ने गुरूवार को इससे संबंधित अधीसूचना जारी कर दी है।
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक, कर्नल विकास भोला ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष होगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील किया है कि वे किसी भी दलाल या फर्जी व्यक्ति के बहकावे में नहीं आएं। भर्ती रैली में केवल योग्यता और क्षमता के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की दलाली या भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं होगी।
वहीं सेना की ओर से जारी अधीसूचना के तहत बताया गया है कि सेना भर्ती रैली 2025-26 में सिर्फ पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय की ओर से ा जारी ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र ही स्वीकार किए जाएंगे। इस दौरान कोई भी आवेदक या युवा भर्ती के दौरान किसी भी दलाल या फर्जी व्यक्ति के बहकावे में नहीं आएं। रैली में किसी भी अभ्यर्थियों का चयन संबंधित योग्यता और क्षमता के आधार पर ही किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
