HimachalPradesh

अग्निवीर भर्ती : तीसरे दिन 313 युवाओं ने पार की मैदानी बाधा

धर्मशाला, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । अग्निवीर भर्ती रैली के तहत कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए शारीरिक और मेडिकल जांच प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को तीसरे दिन युवाओं ने खूब दमखम दिखाया। तीसरे दिन 566 युवाओं को मैदानी परीक्षा के लिए बुलाया गया था, जिसमें 565 ने मैदान में पहुंचकर शारीरिक परीक्षा में दमखम दिखाया। इस दौरान 313 युवाओं ने आगामी चरण में प्रवेश कर लिया है, जबकि 252 उम्मीदवार मैदानी बाधा पार नहीं कर पाए।

गौरतलब है कि सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर की ओर से धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक में बीते बुधवार से अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडसमैन पदों के लिए ग्राउंड टेस्ट करवाए जा रहे हैं। भर्ती प्रक्रिया 20 से 31 अगस्त तक चलेगी, जिसमें अभ्यर्थियों को 1600 मीटर दौड़, बीम सहित अन्य शारीरिक परीक्षाओं से गुजर कर मेडिकल परीक्षा में पहुंच रहे हैं। इसके आधार पर युवाओं की मैरिट तैयार कर फाईनल सलेक्षन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top