Jharkhand

सरायकेला के गम्हरिया सरकारी गोदाम अग्निकांड में झुलसे एजीएम अभिषेक हाजरा की मौत

मृतक की फाइल

सरायकेला, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड स्थित सरकारी अनाज गोदाम में हुए भीषण अग्निकांड में झुलसे सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) अभिषेक हाजरा की मंगलवार को मौत हो गई। टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के बर्न यूनिट में पिछले कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया और पूरे खाद्य आपूर्ति विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।

दरअसल, बीते मंगलवार को गम्हरिया प्रखंड परिसर स्थित झारखंड खाद्य निगम (जेएफसी) के सरकारी अनाज गोदाम में अचानक आग लग गई थी। आग की सूचना मिलते ही एजीएम अभिषेक हाजरा और गोदाम कर्मी राजू सेनापति मौके पर पहुंचे, आग इतनी भयंकर थी कि दोनों उसकी लपटों की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसने के बाद दोनों को टीएमएच में भर्ती करवाया गया, लेकिन सोमवार को इलाज के दौरान राजू सेनापति की मौत हो गई, जबकि आज अभिषेक हाजरा भी जिंदगी की जंग हार गए।

दोनों की मौत के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारी और कर्मी की मौत से विभाग के कर्मचारी गहरे सदमे में हैं, जबकि परिजन न्याय और पारदर्शी जांच की मांग कर रहे हैं।

इस हादसे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने की वास्तविक वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच टीम मौके से सबूत इकट्ठा कर रही है और रिपोर्ट का सभी को इंतजार है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे