RAJASTHAN

गंगापुर सिटी में लाठीचार्ज के विरोध में अग्रवाल-खंडेलवाल समाज ने सौंपा ज्ञापन

गंगापुर सिटी में लाठीचार्ज के विरोध में अग्रवाल-खंडेलवाल समाज ने सौंपा ज्ञापन

अजमेर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । गंगापुर सिटी में अग्रवाल-खंडेलवाल समाज के लोगों पर हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिला कलक्टर लोकबंधु को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक पंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल, प्रदेश मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण अग्रवाल और राजेन्द्र अग्रवाल शामिल थे।

ज्ञापन में कहा गया कि 17 सितम्बर को गंगापुर में शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे अग्रवाल-खंडेलवाल समाज के लोगों पर पुलिस द्वारा किया गया लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण है। एक शांतिप्रिय और सभ्य समाज पर इस तरह की कार्रवाई ने राजनीति का घिनौना चेहरा उजागर किया है। पत्र में आगे उल्लेख किया गया कि धन्यवाद राजस्थान पुलिस, अग्रवाल समाज इसे हमेशा याद रखेगा कि भाजपा सरकार में हमारे सिर फोड़े गए। लेकिन यह भी याद रखना चाहिए कि अंग्रेजों ने भी लाला लाजपत राय का सिर फोड़ा था, और उसका परिणाम इतिहास ने देखा।

अग्रवाल सम्मेलन ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो राजस्थान भर में जिला स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। इसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार और प्रशासन की होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top