-नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने वार्ड-1 का निरीक्षण के दौरान की कार्रवाई
गुरुग्राम, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम ने शहर में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार सुबह वार्ड नंबर-1 में निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था दुरुस्त न पाए जाने पर निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने सफाई एजेंसी संजय एंड कंपनी पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त के साथ अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव भी मौजूद रहे।
उन्होंने निगम पार्षद सुंदर सिंह और स्थानीय ग्रामीणों के साथ गांव नाथुपुर व आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया। निरीक्षण में साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक न मिलने पर आयुक्त ने तुरंत एजेंसी पर आर्थिक दंड लगाने के आदेश दिए और भविष्य में और सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। शहर स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को निगम के चारों जोनों में संयुक्त आयुक्तों और पार्षदों के नेतृत्व में नागरिकों की भागीदारी के साथ शहर स्वच्छता अभियान जारी रहा। जोन-1 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार के नेतृत्व में बादशाहपुर स्थित राजकीय विद्यालय के अंदर और आसपास सफाई अभियान चलाया गया। इसमें विद्यालय के शिक्षक भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। जोन-2 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार और निगम पार्षद सतपाल सिंह ने गांव दौलताबाद में विशेष सफाई अभियान की अगुवाई की। जोन-3 में संयुक्त आयुक्त डॉ. जयवीर यादव और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। वहीं, जोन-4 क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त रविन्द्र मलिक व निगम पार्षद सोनिया यादव के नेतृत्व में सेक्टर-52/57 रोड पर विशेष स्वच्छता ड्राइव चलाई गई। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर निगम शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। सफाई कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि एजेंसियों को बार-बार निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे अपने कार्यों को पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से करें, अन्यथा उनके खिलाफ आर्थिक दंड के साथ अनुबंध रद्द करने तक की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran)
