Assam

एजीसीएल की पहली बहुउद्देश्यीय खुदरा आउटलेट का उद्घाटन

असमः तिनसुकिया में एजीसीएल के पहले बहुउद्देश्यीय खुदरा आउटलेट परिसर में मुख्यमंत्री

तिनसुकिया (असम), 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । तिनसुकिया के माकुम नाहरनी बाईपास इलाके में असम गैस कंपनी लि. (एजीसीएल) का पहला मल्टी फ्यूल रिटेल आउटलेट का बीती रात मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा द्वारा औपचारिक रूप से उद्घाटन किया गया। इस मल्टी फ्यूल रिटेल आउटलेट का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने उद्यम के अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं भी दीं।

इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि असम सरकार की असम गैस कंपनी लिमिटेड माकुम में अपना पहला ठोस ऊर्जा केंद्र शुरू किया है। केंद्र का आधिकारिक उद्घाटन कर मन प्रसन्न है। पेट्रोल, डीजल, सीएनजी – यह केंद्र हमारे सार्वजनिक उद्योग के साथ-साथ सभी सुविधाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक उल्लेखनीय कदम है।

उल्लेखनीय है कि उक्त आधुनिक पंप पर पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और ईवी चार्जिंग की सुविधाओं के साथ-साथ रात के समय खाने-पीने की व्यवस्था भी उपलब्ध है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top