
आगरमालवा, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले में उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 552-जी पर ग्राम तनोड़िया के समीप ग्राम गुंदीकला फंटे के पास मंगलवार को एक कंटेनर और कार की भिडंत हो गई। इस हादसे में मुम्बई निवासी एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, वही एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसका प्राथमिक उपचार आगरमालवा जिला चिकित्सालय में करने के बाद उसे ईलाज के लिये रैफर किया गया है।
मृतकों में मुम्बई निवासी एक महिला शुभांगी मेहता तथा कैब कर ड्रायवर उज्जैन निवासी महेश चौरसिया शामिल है। हादसे में घायल महिला का नाम कविता है जो कि मुम्बई की रहने वाली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो महिलाएं उज्जैन से एक कैब में सवार होकर आगरमालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध पीताम्बरा सर्वसिद्ध पीठ माँ बगलामुखी मंदिर दर्शन के लिये जा रही थी। कार उज्जैन से आगरमालवा की और आ रही थी कि ग्राम गुंदीकला फंटे के पास ओव्हरटेक करते समय कार एक कंटेनर से टकरा गई जिससे यह हादसा घटित हो गया। घटना के बाद से ही कंटेनर का चालक फरार है।
(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा
