Madhya Pradesh

आगरमालवाः नियम विरूद्ध यूरिया खाद वितरण पर एक ट्रक और ट्रैक्टर जप्त

1 फोटो

आगरमालवा, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले में खाद की कालाबाजरी, जमाखोरी एवं नियम विरूद्ध वितरण पर प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। नियम विरूद्ध खाद वितरण करने पर सोमवार को बड़ौद तहसीलदार भंवरसिंह चौहान एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारी जगत डाबर ने जिले के ग्राम खजूरीफंटा बड़ौद से एक ट्रक और ट्रेक्टर जप्त कर थाना बड़ौद की सुपुर्दगी में दिया है।

गौरतलब है कि शाजापुर रैक पॉइंट से 620 बैग यूरिया लेकर बड़ौद सोसाइटी के लिये आ रहे ट्रक क्रमांक एम-30-एबी-4453 से यूरिया ग्राम खजूरीफंट्टे बांटने की सूचना मिलने पर आगरमालवा के एसडीएम मिलिन्द ढ़ोके एवं कृषि उपसंचालक विजय चौरसिया के निर्देशन में तहसीलदार बडौद एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर जांच की। जिसमें पाया कि उक्त ट्रक से एक ट्रेक्टर की ट्रॉली में 20-25 बैग यूरिया प्रदान किया गया। यूरिया खाद का वितरण गोदाम अलोट रोड़ पर वितरण होना था, जो नियम विरूद्ध ग्राम खजूरीफंटे पर वितरण किया गया। ट्रक वाहन से अन्य व्यक्तियों को यूरिया खाद का वितरण करना संज्ञान में आने पर ट्रक एवं ट्रेक्टर को जप्त करने की कार्यवाही की गई। अधिकारियों द्वारा जप्तीनाम एवं सुपुर्दनामा के बाद कार्यालय का निरीक्षण में पाया गया उक्त व्यक्तियों को यूरिया खाद बिना पीओएस मशीन एवं बिना एक्नॉलेजमेंट के वितरण किया गया। संबंधितों के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई हेतु वरिष्ठालय को पत्र भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा

Most Popular

To Top