Madhya Pradesh

आगर मालवा: तकनीकी जानकारी सीखने के लिए कृषकों का दल नागपुर के लिये रवाना

आगरमालवा, 6 जून (Udaipur Kiran) । केंद्रीय निम्बू वर्गीय फल अनुसंधान संस्थान नागपुर में आगरमालवा जिले के कृषकों के दल को तकनीकी जानकारी जैसे बगीचों का प्रबंधन ,रोग प्रबंधन, किट प्रबंधन, तुड़ाई उपरांत प्रबंधन, बोर्डो मिश्रण बनाने की व्यवहारिक विधियों को सीखने के लिए आज कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एके दीक्षित, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आरपी एस शक्तावत, उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया ने कृषि विज्ञान केंद्र से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके पूर्व कृषि वैज्ञानिक डॉ. शक्तावत ने कृषकों के दल से कहा कि आप लोगों को वहां पर संस्थान की पौधशाला एवं फार्म का विजिट भी वैज्ञानिक के मार्गदर्शन में भ्रमण करवाया जायेगा। वही उपसंचालक कृषि चौरसिया ने उपस्थित किसानो को बताया कि आप लोग जिले के ब्रांड एम्बेसडर कहलाएंगे तथा जो वहां से नवीन तकनीक सीख कर आओगे वह ज्ञान अपने-अपने गांव, तहसील मे भी सभी किसानो को बताना, जिससे जिले के कृषकों को भी इसका लाभ मिले।

(Udaipur Kiran) /रीतेश शर्मा।

Most Popular

To Top