
कटिहार, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के दूसरे चरण में कटिहार जिले में 11 नवम्बर को मतदान होना है।
गुरुवार 23 अक्टूबर को नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। नामांकन वापसी के अंतिम तिथि तक कुल पांच प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है। इस तरह जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में अब 87 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
नाम वापसी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद गुरुवार की शाम समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने उक्त जानकारी जानकारी दी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। उन्होंने बताया कि जिले के 62 सदर विधानसभा सीट से 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था। संविक्षा के उपरांत 04 अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत हुआ तथा 01 ने नामांकन वापस लिया। अब 63-कटिहार में 11 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। इसी तरह 64-कदवा से 19 नामांकन 02 अस्वीकृत 01 वापस शेष 16, 65 बलरामपुर से 20 नामांकन 02 अस्वीकृत शेष 18, 66-प्राणपुर से 21 नामांकन 07 अस्वीकृत 01 वापस शेष 13, 67-मनिहारी से 10 नामांकन 02 अस्वीकृत 01 वापस शेष 07, 68-बरारी से 21 नामांकन 06 अस्वीकृत 01 वापस शेष 14 तथा 69-कोढ़ा विधानसभा से 08 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया और चुनावी मैदान में हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की अब संख्या 87 रह गई है। नाम वापसी के पश्चात् सभी निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन करते हुए विहित प्ररुप 7क में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने एवं आदर्श आचार संहिता का दृढता पूर्वक अनुपालन कराया जा रहा है। जिलान्तर्गत मतदान केन्द्र क्षेत्रों में भेद्य टोलों मोहल्लों व भेद्य निर्वाचकों की पहचान करते हुए भेद्यता उत्पन्न करने वाले कारकों का चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। साथ हीं सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं यथा रैम्प, शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा चूकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह