Jammu & Kashmir

बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर बोले रमन भल्ला : राहत कार्यों में तेजी लाए सरकार, राशन कार्ड विभाजन तुरंत हो

Raman Bhalla said after visiting flood affected areas: Government should speed up relief work, ration card distribution should be done immediately

जम्मू, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री रमन भल्ला ने जम्मू के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने हालिया तबाही पर गहरी चिंता जताते हुए प्रशासन से राहत और पुनर्वास कार्यों को गंभीरता और जवाबदेही के साथ तेज करने की मांग की। भल्ला अमृत बाली, पवन भगत, गुरचरण सिंह हैप्पी और बित्तू के साथ वार्ड 73 और फ्लोरीकल्चर गार्डन के पास के क्षेत्रों के अलावा भौर कैंप श्मशान घाट भी पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों की परेशानियों को नजदीक से देखा।

उन्होंने आरोप लगाया कि नए राशन कार्ड लंबे समय से नहीं बने हैं। कई परिवारों के अलग-अलग घर होने के बावजूद सिर्फ एक ही कार्ड जारी किया गया है, जिससे न तो सही मुआवजा मिल रहा है और न ही सरकारी योजनाओं का लाभ। उन्होंने सरकार से पंचायत स्तर पर विशेष कैंप लगाकर इस समस्या का समाधान करने की मांग की। भल्ला ने कहा कि बाढ़ को दस दिन से अधिक बीत जाने के बावजूद गली–मोहल्लों में मलबा और कीचड़ भरा है। भारी मशीनरी और जनशक्ति की कमी साफ दिख रही है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत संसाधन जुटाने, चिकित्सा दलों की तैनाती, स्वच्छता अभियान चलाने और ज़रूरी सामान का सीधा वितरण करने की अपील की।

उन्होंने यह भी कहा कि कई श्मशान घाट जलमग्न हैं, जिससे लोगों को दूर-दराज़ गांवों में अंतिम संस्कार करने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसे सरकार की असफलता बताते हुए उन्होंने कहा कि यह लोगों के साथ बहुत बड़ी त्रासदी है। बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए भल्ला ने जम्मू को स्मार्ट सिटी बताने के दावों को खोखला करार दिया। उन्होंने मांग की कि प्रभावित परिवारों और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए, क्योंकि कृषि क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।

भल्ला ने गृह मंत्री अमित शाह की हालिया यात्रा पर भी निराशा जताई और कहा कि अब तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को राष्ट्रीय आपदा क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से बड़े राहत पैकेज और संस्थागत मदद का रास्ता खुलेगा। भल्ला ने कहा कि सरकार को केवल दिखावे से आगे बढ़कर वास्तविक जिम्मेदारी निभानी होगी। “लोग संकट में हैं, उन्हें तत्काल राहत, दीर्घकालिक पुनर्वास और जवाबदेह शासन की जरूरत है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top