HimachalPradesh

नाहन के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पीड़ितों को शीघ्र राहत और मुआवजा मिले

बनकला, सतीवाला, फतेहपुर और हरिपुर खोल में हुये नुकसान का डा. बिन्दल ने लिया जायजा

नाहन, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनकला, सतीवाला, फतेहपुर और हरिपुर खोल पंचायतों का दौरा कर भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुःख साझा किया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रदेशभर में आई आपदा से हुए जान-माल के भारी नुकसान से मन अत्यंत व्यथित है। उन्होंने कहा कि लोगों की वर्षों की मेहनत और पसीने की कमाई पल भर में तबाह हो गई है और प्रभावित परिवारों को फिर से खड़ा होने में काफी समय लग सकता है। ऐसे में सरकार को तुरंत राहत और उचित मुआवजा सुनिश्चित करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि नाहन क्षेत्र में हुई भीषण वर्षा के कारण कई घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जबकि सैकड़ों बीघा खेती की भूमि बह गई है। मारकंडे नदी, जलाल नदी और उनकी सहायक नदियों व नालों से भूमि कटाव ने स्थिति को और अधिक भयावह बना दिया है।

डॉ. बिंदल ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से आग्रह किया कि जिन मकानों को अब रहना संभव नहीं है, उन्हें पूर्ण रूप से ध्वस्त की श्रेणी में डाला जाए और तदनुसार राहत दी जाए। उन्होंने आंशिक नुकसान वालों को भी शीघ्र मुआवजा देने और खेतों व जमीनों का तुरंत आकलन करने की मांग की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लिए दिल खोलकर मदद की है। पहले जहां 5300 करोड़ रुपये की सहायता दी गई थी, वहीं हाल ही में 1500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों ने भी हिमाचल आपदा राहत कोष में 5-5 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

डॉ. बिंदल ने प्रदेश सरकार से मांग की कि केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई समस्त राशि सीधे प्रभावित परिवारों को राहत और मुआवजा देने के लिए ही खर्च की जाए। उन्होंने कहा कि यह सहायता भूमि कटाव को रोकने, मकानों, जमीन, फसलों और बाग-बगिचों के नुकसान की भरपाई में उपयोग होनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top