नगांव (असम), 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । गोलाघाट जिलांतर्गत उरियामघाट के बाद आने वाले दिनों में नगांव जिला के हातीचोंग मौजे के दो स्थानों पर प्रशासन बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की तैयारी शुरू की है। नगांव सदर राजस्व चक्र कार्यालय द्वारा इसको लेकर सूचना जारी की गयी है।
हातीचोंग मौजा के गोरोइमारी पथार के 72 नंबर सरकारी ग्रेजिंग रिजर्व और हातीचोंग मौजा के बगरिगुरी पाम की 62 और 63 नंबर सरकारी ग्रेजिंग रिजर्व में प्रशासन का अतिक्रमण अभियान चलाए जाने की जानकारी सामने आई है। सरकारी ग्रेजिंग रिजर्व की भूमि पर कब्जा करके बड़े-बड़े भवनों का निर्माण के साथ ही संदिग्ध नागरिकों द्वारा मछली पालने के लिए तालाब भी खोदे गये हैं।
बीती रात को उक्त सरकारी भूमि को खाली करने के लिए प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी करने के बाद इलाके में एक उहापोह का वातावरण बन गया है।
उल्लेखनीय है कि सरकार पूरे राज्य में सरकारी और वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों को हटाने के लिए एक व्यापक अभियान आरंभ किया है। सरकार के इस कदम का कांग्रेस, एआईयूडीएफ समेत अन्य विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं, वहीं आम नागरिक सरकार के इस कदम का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं।——————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
