
धर्मशाला, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । विश्वविख्यात पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग में दो माह के बाद शनिवार से एक बार फिर पैराग्लाइडिंग गतिविधियां शुरू हो गई हैं। पैराग्लाइडिंग के शौकीनों के लिए अब बिलिंग घाटी में मानवीय परिंदों का रोमांच शुरू हो गया है। गौरतलब है कि बरसात के मौसम में बीते 15 जुलाई से पैराग्लाइडिंग सहित अन्य सभी साहसिक गतिविधियों पर 15 सितंबर तक रोक लगा दी जाती है। हालांकि इस बार भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी जारी किए जाने के कारण बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग गतिविधियां पूर्व में 15 सितंबर से भी फिलहाल अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई थीं, जो अब मौसम खुलने के बाद दोबारा शुरू कर दी गई हैं।
उधर एसडीएम बैजनाथ संकल्प गौतम ने कहा कि वर्तमान में मौसम की परिस्थितियों में सुधार हुआ है तथा किसी प्रकार की प्रतिकूल चेतावनी नहीं है। ऐसे में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए बीड़-बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों को पुनः आरम्भ करने के आदेश जारी किए गए हैं।
एसडीएम ने स्पष्ट किया कि इन गतिविधियों को केवल सुरक्षा मानकों एवं प्रशासन द्वारा निर्धारित सभी नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ही संचालित किया जाएगा। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करना सभी संचालकों के लिए अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि पैराग्लाइडिंग उड़ानों की निगरानी साडा (SADA) के पर्यवेक्षकों और पैराग्लाइडिंग मार्शल्स द्वारा की जाएगी। यदि मौसम की स्थिति अनुकूल नहीं रहती है, तो उड़ानों को दिन-प्रतिदिन की स्थिति के आधार पर रोका भी जा सकता है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
