
जयपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में बुधवार को एक दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश बारां के अटरु में 64 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा कोटा में 61 और झालावाड़ के मनोहरथाना में 60 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बंगाल की खाड़ी में गुरुवार को एक नया लो-प्रेशर एरिया बनेगा। इसके असर से प्रदेश में 26 जुलाई से फिर से बारिश तेज होने लगेगी। इस सिस्टम का सबसे ज्यादा प्रभाव 27 से 29 जुलाई के बीच रहेगा। झालावाड़ में भीमसागर बांध के दो और करौली के पांचना बांध के दो गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। टोंक में बीसलपुर बांध में जलस्तर 315.40 आरएल मीटर पहुंच गया है। प्रशासन ने बांध के गेट खोलने की तैयारी शुरू कर दी। झुंझुनूं के चिड़ावा में पहाड़ का बड़ा हिस्सा तेज धमाके के साथ भरभराकर गिर गया। झुंझुनूं के गुढ़ागौडज़ी में पुराना कच्चा मकान तेज बारिश के चलते ढह गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। करौली के हिंडौन सिटी में हिंडौन-गंगापुर मार्ग पर पुल पार करने के दौरान बाइक सवार दो युवक बह गए। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जयपुर, अजमेर, पिलानी, कोटा, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सीकर, बारां, झालावाड़, करौली, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा और भरतपुर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बातया कि मंगलवार को सर्वाधिक वर्षा पिलानी में 136.4 मिलीमीटर दर्ज की गई। हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां राज्य के कुछ भागों में 24-25 जुलाई को भी जारी रहने की संभावना है। आगामी 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 26 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व 26 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश का दौर सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। 27-28 जुलाई के दौरान दक्षिण-पूर्वी व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
जयपुर में दिनभर छाए रहे बादल, गिरी फुहारें, पारा गिरा
जयपुर में बुधवार को दिनभर बादल छाए रहे और कई जगहों पर हल्की फुहारें गिरी। इससे जयपुर के पारे में गिरावट दर्ज की गई। दिन भर हल्के बादल छाए रहने के कारण उमस ने परेशान किया। जयपुर के दिन के पारे में 0.9 और रात के पारे 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 34.1 और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया। शाम छह बजे बाद शहर के कई इलाकों में तेज बरसात के बाद शहरवासियों को उमस से राहत मिली।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
