
धमतरी , 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । धमतरी जिले के गंगरेल बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश से प्रतिसेकेंड 19689 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। कैचमेंट एरिया से पानी की आवक कम होने के बाद पानी की निकासी मात्रा को घटा दिया गया है। गंगरेल बांध में अब तक 4800 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। जिसके कारण पानी की निकासी मात्रा को घटाकर 4000 क्यूसेक किया गया। तीन गेट – को बंद को बंद कर सिर्फ एक गेट -से निकासी जारी है। इसी के साथ न ही महानदी में भी पानी की आवक घटाई गई है।
धमतरी अंचल में लगातार एक सप्ताह से बारिश जारी है। जिसके कारण नदी, नाले और जलाशय का जलस्तर बढ़ा हुआ है। गंगरेल बांध में 97.28 प्रतिशत पानी भर जाने के बाद महानदी में छोड़े जा रहे पानी के दायरे को बढ़ाकर 12 हजार क्यूसेक किया गया। गंगरेल बांध की ग्रास केपेसिटी 32.150 टीएमसी है। यहां अब तक 31.417 टीएमसी पानी भर गया है। 19689 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। माड़मसिल्ली बांध का ग्रास केपेसिटी 5.839 टीएमसी पानी भर गया है। माड़मसिल्ली में अब आवक घटकर 810 क्यूसेक हो गई है। पानी 98.74 प्रतिशत होने के कारण सायफन से मात्र 309 क्यूसेक पानी की निकासी हो पा रही है। दुधावा बांध का ग्रास कैपेसिटी 10.19 टीएमसी है। यहां 7.681 टीएमसी पानी भर गया है जो 74.97 प्रतिशत है। दुधावा बांध में पानी की आवक में कमी आई है अब 14084 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। सोंढूंर बांध की ग्रास केपेसिटी 6.995 टीएमसी है। बांध में 5.404 टीएमसी पानी भर गया है जो 74.91 प्रतिशत है। इस बांध में 1010 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। बांध से 1010 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है। रूद्री बराज से 3703 क्यूसेक पानी नहर में छोड़ा जा रहा है। जबकि 12196 क्यूसेक पानी महानदी में निकासी जारी है।
खेत खलिहान हुए लबालब
धमतरी जिले में हुए लगातार वर्षा से धमतरी जिले के खेतों में पर्याप्त मात्रा में पानी भर गया है। बांधों से भी पानी बहकर खेतों तक पहुंचा। अब अधिक मात्रा में जमा पानी ढलान की ओर बह रहा है। कुछ दिनों बाद ही खेतों से पानी उतर पाएगा, फिलहाल क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
