Haryana

हिसार : मंत्री के काफिले को छोड़ने के बाद निजी कार्य से मुंढाल गए थे पुलिस कर्मचारियाें पर गिरी गाज

दुर्घटनाग्रस्त पीसीआर।

राजमार्ग पर पीसीआर दुर्घटनाग्रस्त मामले में एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

हिसार, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने राष्ट्रीय राजमार्ग

स्थित गढ़ी गांव के समीप शुक्रवार अल सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुई पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों

को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यही नहीं, क्षतिग्रस्त गाड़ी की मरम्मत पर

होने वाला खर्च भी पुलिस कर्मियों से वसूल किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन ने शनिवार को बताया कि 3-4 जुलाई की रात

12:43 बजे हांसी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि गांव गढ़ी के पास हांसी पुलिस

की पीसीआर-2 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों को चोटें आई

हैं। सूचना के उपरांत पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल पुलिस कर्मियों को उपचार के लिए

नागरिक अस्पताल हांसी में भर्ती करवाया था। उपचार के दौरान पुलिस कर्मियों ने बताया

था कि वो पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा के काफिले को छोड़कर वापस जा रहे थे

कि गढ़ी गांव के समीप आगे चल रहे ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने के चलते उनकी

गाड़ी की ट्रक के साथ टक्कर हो गई।

पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के अनुसार जांच के दौरान पाया कि पीसीआर 2 ने पीडब्ल्यूडी

मंत्री के काफिले को पायलट कर उन्हें 10:23 बजे पर रामायण टोल प्लाजा पर छोड़ दिया

था। उसके बाद में पीसीआर-2 की ड्यूटी शहर थाना हांसी के एरिया में थी लेकिन पीसीआर

स्टाफ अपने निजी कार्य से गाड़ी को लेकर भिवानी जिले के गांव मुंढाल चले गए और वहां

अपना निजी कार्य समाप्त करने के बाद गाड़ी को तेज रफ्तार से दौड़ा कर गांव वापस हांसी

की ओर आ रहे थे। इसी दौरान गढ़ी गांव के पास सरकारी गाड़ी को ट्रक के पीछे दे मारा,

जिससे सरकारी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्य

का सही ढंग से निर्वहन ना करते हुए लापरवाही का परिचय दिया है। ड्यूटी में कोताही बरतने

के चलते सभी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी को

ठीक करवाने में जितना भी खर्च आएगा, वह भी पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों से वहन किया

जाएगा।

मामले के अनुसार शुक्रवार अल सुबह हांसी पुलिस की एक पीसीआर दुर्घटनाग्रस्त

हो गई थी जिसमें पीसीआर के परखच्चे उड़ गए थे और पीसीआर पर तैनात सब इंस्पेक्टर राजकुमार,

सिपाही विजय व एसपीओ धर्मपाल घायल हो गए थे। घायल एसपीओ धर्मपाल को दुर्घटना में लगी

गंभीर चोटों के चलते परिजनों ने उसे उपचार के लिए हांसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती

करवाया गया था।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top