राजौरी , 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। किश्तवाड़ में आई आपदा को बाद अब राजौरी में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को कोटरंका उपमंडल के पहाड़ी गांव पंजनारा में जमीन धंसने की वजह से कम-से-कम 20 परिवारों के 90 सदस्यों को सुरक्षित स्थानों पर स्थान्तरित करना पड़ा। प्रभावित घरों में गहरी दरारें आने के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों को बेघर होने से पहले ही सरकारी आवासों में स्थानांतरित किया। अतिरिक्त उपायुक्त कोटरंका दिल मीर ने जानकारी दी कि प्रभावित घरों में रहना अब असुरक्षित हो चुका था।
इन घरों में गहरी दरारें आ चुकी हैं, जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ था। इसी कारण एसडीआरएफ और पुलिस की मदद से सभी प्रभावित परिवारों को उनके जरूरी सामान सहित सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि गांव में एसडीआरएफ की एक टीम को तैनात किया गया है और बाकी ग्रामीणों को सतर्क रहने व घरों में किसी भी नई दरार की स्थिति में तुरंत बाहर निकलने के निर्देश दिए गए हैं।
लगातार पांच दिनों से हो रही मूसलधार बारिश से राजौरी और कोटरंका के कई इलाकों में भूस्खलन और जमीन धंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
इधर नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक जाविद इकबाल ने घटना को गंभीर चिंता का विषय बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है और प्रभावित लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। सरकार की तरफ से हर मुमकिन मदद सुनिश्चित की जाएगी। स्थानीय लोग लगातार बारिश से भयभीत हैं और प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
