
रांची, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल उत्तम कुमार (25) की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने शनिवार शाम पंडरा थाना के सामने सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया।
मौके पर आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध किया और थाने में तोड फोड भी की। उग्र भीड ने थाना परिसर में रखे गये वाहनों के शीशे भी तोड दियाे। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इंसाफ की मांग की।
लोगों ने कहा कि 16 सितंबर को उत्तम कुमार संजय गांधी कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे पहले सिटी अस्पताल, फिर राम प्यारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में उदासीनता दिखाई। समय पर उचित इलाज मिलता तो उत्तम बच जाता। सड़क जाम के कारण पंडरा रोड पूरी तरह से जाम हो गया। सड़क पर वाहनों का लंबी कतार लग गयी। खबर लिखे जाने तक पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाने का प्रयास कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
