Uttar Pradesh

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप, शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

अस्पताल के सामने सड़क पर शव रकर प्रदर्शन करते लोग 1
अस्पताल के सामने सड़क पर शव रकर प्रदर्शन करते लोग

आजमगढ़, 28 जून (Udaipur Kiran) । जिले के नरौली स्थित रामा हॉस्पिटल पर एक बार फिर लापरवाही का आरोप लगा है। आरोप है कि पित्त की पथरी के ऑपरेशन में डॉक्टर अमित सिंह ने लापरवाही बरती, जिससे मरीज की हालत बिगड़ी और उसकी वाराणसी के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। मरीज की मौत से आक्रोशित लोगों ने शनिवार काे रमा हॉस्पिटल के सामने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टर अमित सिंह के खिलाफ तहरीर दी है।

जीयनपुर थाना क्षेत्र के कन्जरा दिलसादपुर गांव निवासी विन्दू देवी पाल ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके पति भुवाल चौहान की पित्त की थैली में पथरी थी। 16 जून को इलाज के लिए वे रामा हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर अमित सिंह ने कहा कि यह एक साधारण ऑपरेशन है और मरीज जल्द ही ठीक हो जाएगा। ऑपरेशन की अनुमति लेने के बाद उसी दिन भर्ती कर ऑपरेशन कर दिया गया। ऑपरेशन के बाद उनकी हालत बिगड़ती चली गई। डॉक्टर ने मरीज को 20 जून को डिस्चार्ज कर दिया और कहा कि घर पर आराम करने से सब ठीक हो जाएगा। लेकिन स्थिति और खराब हुई ताे परिजन मरीज को लेकर वाराणसी के निजी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान 28 जून की सुबह मरीज मौत हो गई।

इस घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने रमा हॉस्पिटल के सामने शव को रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया। विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास शुरू किया। प्रदर्शन के कारण सड़क पर आवागमन बाधित हो गया, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने परिजनों से शांति बनाए रखने की अपील की और मामले की जांच का आश्वासन दिया। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों का आरोप है कि रमा हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने न तो सही तरीके से जांच की और न ही ऑपरेशन के बाद इलाज में गंभीरता दिखाई। सिर्फ़ पैसे कमाने की लालच में मरीज की जान से खिलवाड़ किया गया।

वही इस मामले में सीओ सिटी शुभम तोदी ने बताया कि रमा हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत की सूचना मिली है, परिजनों का आरोप है अस्पताल में लापवाही की वजह से मरीज की मौत हुई है। डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, अगर पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर की लापरवाही मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।——————-

(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान

Most Popular

To Top