
जलपाईगुड़ी,16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मालबाजार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत से स्थिति तनावपूर्ण हो गया। चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जम कर बवाल काटा। सूत्रों के अनुसार, अमित उरांव (19) को गुरुवार दोपहर दाहिने पैर में फोड़ा होने पर मालबाजार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमित रंगामाटी ग्राम पंचायत के न्यू ग्लेनको चाय बागान के चार नंबर लाइन के निवासी थे। हालाकिं भर्ती होने के दिन वह काफी स्वस्थ था, लेकिन शुक्रवार देर शाम तक उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। बाद में उसकी मौत हो गई। जिसेक बाद शनिवार को मृतक के परिजन चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मृतक के पिता सुशील उरांव ने कहा, मेरा बेटा दर्द से तड़प रहा था। अगर चिकित्सक ने उचित इलाज दिया होता तो मेरा बेटा आज ज़िंदा होता। मृतक के परिवार ने शनिवार अस्पताल अधीक्षक को लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपितों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मालबाजारसुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के नवनियुक्त अधीक्षक सौर रंजन बोस ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। अस्पताल मरीज के परिवार के साथ यथासंभव सहयोग किया जाता है। मरीज के परिजन द्वारा दर्ज शिकायत की जांच की जाएगी।
मालबाजार पुलिस थाने द्वारा मरीज के शव को पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
