
सिरसा, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिरसा जिले के गांव ओढां में बुखार पीडि़त बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। रविवार को विभागीय टीम गांव ओढां में पहुंची और सर्वे कर लोगों सैंपल लिए गए। मृतक बच्ची के पिता इकबाल खान सहित सात लोगों के डेंगू के सैम्पल लिए गए और छह मरीजों को जुकाम व बुखार पाया गया। इकबाल खान ने कहा कि अगर विभाग यही कदम कुछ दिन पहले उठा लेता तो शायद आज उसकी बेटी जीवित होती।
गौरतलब है कि बीते दिवस दस वर्षीय बच्ची फिजा की बुखार से मौत हो गर्ई थी। विभागीय निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और घर-घर लोगों जाकर सैंपल लिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढां के एसएमओ डॉ. सुमित जैन ने बताया कि सर्वें के लिए दो टीमें बना दी गई हैं। टीम नंबर 1 में एएनएम शकुंतला देवी, आशा वर्कर हरप्रीत व किरणजीत और पार्टी नंबर 2 में जितेन्द्र सिंह हेल्थ इंस्पेक्टर, सुनीता शर्मा व सुमन आशा वर्कर शामिल हैं। टीमों ने वार्ड नंबर 4 व 6 के 82 घरों में डोर टू डोर जाकर 23 लोगों के खून के सैम्पल, 19 कूलर, 9 पानी की टंकी व होदी को चेक किया। 3 जगहों पर नाली व 5 स्थानों पर दवा डालकर लार्वा को नष्ट किया गया। डॉ.सुमित जैन ने बताया कि वार्ड नंबर 4 व 6 में कुछ दिन पहले पंचायत के सहयोग से फोगिंग करवा दी थी और अब पूरे गांव व आसपास के सभी गांवों में करवाई जाएगी। अब स्तिथि पर नियंत्रण है और मरीजों की संख्या कम हो गई है। उन्होंने बताया कि डेंगू व चिकुनगुनिया एक वायरल बीमारी है जो कि संक्रमित एडीज मादा मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर दिन में काटता है व रुके हुए साफ पानी में ही पनपता है। उन्होंने इसके बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि घरो के आस पास बने गड्डों को मिट्टी से भर दें। पूरी बाजू के वस्त्र पहने और मच्छर रोधी दवा या क्रीम का उपयोग करें। छत्त पर रखी पानी की टंकियों के ढक्कन लगाकर बंद रखे और बुखार आने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। डॉ. सुमित जैन ने बताया कि टीम द्वारा मोहल्ले के 82 घरों में सर्वे किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मोहल्ले में पुन: फॉगिंग करवाई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma