
रायसेन, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । रायसेन जिले के सागर तिराहे पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर बाइक पहिये के नीचे दब गई। बाइक सवार ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद माैके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस काे जब्त कर काेतवाली थाने भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मां अंबे ट्रैवल्स की बस भोपाल की तरफ से आ रही थी। इस दाैरान सुबह करीब 8:40 बजे बस चालक ने सागर तिराहे पर तेज रफ्तार में टर्न लिया। इसी दौरान बाइक बस से टकरा गई। बाइक सवार ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। हालांकि, बाइक बस के पिछले पहिए के नीचे दब गई। टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर बस रोक दी। घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। बस के पहिए के नीचे से बाइक को निकाला गया। बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियाें ने बताया कि बस काफी तेज गति से चल रही थी। टर्न लेते समय भी चालक ने गाड़ी की स्पीड कम नहीं की। यातायात पुलिस ने बस को जब्त कर कोतवाली थाने भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
