West Bengal

शुभेंदु पर हमले के बाद दिनहाटा में भाजपा नेताओं के घरों में तोड़फोड़, आरोप तृणमूल पर

भाजपा नेताओं के घरों में तोड़फोड़

कूचबिहार, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर हमले के बाद दिनहाटा में भाजपा नेताओं के घरों में तोड़फोड़ का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगे है। गुरुवार को दिनहाटा दो नंबर ब्लॉक के नाजिरहाट दो नंबर ग्राम पंचायत के शालमारा गांव में चार भाजपा नेताओं के घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की घटना घटी है। इस घटना से पूरे इलाके में राजनीतिक तनाव फैल गया है।

आरोप है कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे तृणमूल कांग्रेस समर्थित उपद्रवियों के एक समूह ने भाजपा जिला नेता तरनीकांत बर्मन, महिला नेता मोलिना बर्मन, पंचायत सदस्य युथिका बर्मन और जितेंद्र नाथ बर्मन के घरों पर हमला कर दिया। आरोप है कि घरों में तोड़फोड़ के साथ-साथ रुपये और सोने के आभूषण भी लूट लिए गए। इस घटना में भाजपा नेता जितेंद्र नाथ बर्मन की गर्भवती बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे इलाज के लिए कूचबिहार जिला अस्पताल ले जाया गया है।

भाजपा नेता तरनीकांत बर्मन ने कहा कि तृणमूल समर्थित गुंडों ने हथियारों के साथ ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, पुलिस को समय पर बुलाया गया था, लेकिन पुलिस काफी देर से पहुंची। इस पूरी घटना के पीछे तृणमूल नाजिरहाट दो नंबर ग्राम पंचायत की अंचल अध्यक्ष डिंपल रॉय का हाथ है।

इस बीच सभी आरोपों का खंडन करते हुए तृणमूल नाजिरहाट दो नंबर पंचायत के अंचल अध्यक्ष मदन मोहन बर्मन ने कहा कि भाजपा का काम तृणमूल के खिलाफ झूठी साजिश रचना है। इस घटना में तृणमूल कांग्रेस का कोई हाथ नहीं है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top