WORLD

ईरान पर हमले के बाद अमेरिका ने लेबनान से गैर-जरूरी राजनयिकों और उनके परिजनों को वापस बुलाया

वॉशिंगटन, 22 जून (Udaipur Kiran) । ईरान पर अमेरिकी सैन्य हमलों के बाद पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिकी विदेश विभाग ने लेबनान में अमेरिकी दूतावास से गैर-जरूरी कर्मचारियों और उनके परिजनों को तत्काल देश छोड़ने का आदेश दिया है।

रविवार को जारी एक आधिकारिक नोटिस में विदेश विभाग ने कहा कि यह कदम क्षेत्र में अस्थिर और अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

हालांकि नोटिस में लेबनान से निजी अमेरिकी नागरिकों को निकालने के लिए किसी संभावित निकासी उड़ान या विशेष सहायता का उल्लेख नहीं किया गया है। अमेरिकी सरकार ने उन्हें वर्तमान वाणिज्यिक उड़ानों का उपयोग करने की सलाह दी है।

इससे पहले अमेरिका इजराइल से कई बार अपने नागरिकों को निकासी के लिए उड़ानों और क्रूज शिप्स की व्यवस्था कर चुका है, और ईरान में मौजूद अमेरिकी नागरिकों को भी देश छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

ईरान और इजराइल के बीच जारी सैन्य टकराव और अब अमेरिका के हस्तक्षेप ने पश्चिमी एशिया में गंभीर तनाव की स्थिति बना दी है। ऐसे में अमेरिकी सरकार अपने नागरिकों और राजनयिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तेजी से कदम उठा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top