
पूर्वी चंपारण,16 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
जिला में सुगौली अंचल कार्यालय के कर्मियों के साथ भारगंवा पंचायत में आयोजित राजस्व महाअभियान शिविर के दौरान हुई मारपीट की घटना के विरोध में मंगलवार को अंचल कार्यालय परिसर में कर्मियों ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।
इस दौरान आक्रोशित कर्मियों ने अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया, जिससे अंचल कार्यालय और आरटीपीएस कार्यालय का पूरा कामकाज ठप पड़ गया। परिणामस्वरूप, कार्य कराने आए दर्जनों लोग इधर-उधर भटकते नजर आए।धरना बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ, शाखा पूर्वी चंपारण के बैनर तले आयोजित किया गया।
इसमें संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष विनय कुमार सत्संगी, अध्यक्ष सुरेंद्र पांडे, जिलामंत्री बच्चबिहारी सिंह सहित कई पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए। संघ नेताओं ने विभाग और सरकार से कर्मियों की सुरक्षा की गारंटी देने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।वही संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पांडे ने कहा कि अंचल कर्मी नियमित रूप से आम जनता के कार्य निष्पादन में लगे रहते हैं, लेकिन असामाजिक तत्व अपने गलत कार्यों को करवाने और सरकारी उद्देश्यों को बाधित करने के लिए सरकारी कर्मियों से दुर्व्यवहार, मारपीट और सरकारी दस्तावेजों को नष्ट करने जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।
धरना में प्रधान सहायक वकील चंद्र, प्रेमकिशोर सिंह, संजय दुबे, प्रेमकांत बैठा, आजमुल होंडा, सायजदा खान, पवन कुमार, चंद्रदेव शर्मा, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, सुबोध कुमार, चंदन कुमार, कृष्मोहन, अजय रबी दास, राहुल राज, रणवीर कुमार, नीतू कुमारी, महिमा कुमारी, खुशबू कुमारी, अर्चना कुमारी, संतोष कुमार, कुंदन कुमार, अखिलेश कुमार, जयसवंत राज, अर्जुन कुमार, आलोक कुमार, मुनि देवी सहित बड़ी संख्या में कर्मियों ने हिस्सा लिया
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
