WORLD

नेपाल में आगजनी की घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार से शुरू होगी नियमित सुनवाई

नेपाल सर्वोच्च अदालत में आगजनी

काठमांडू, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नेपाल में युवाओं के विद्रोह के दौरान आगजनी के बाद बंद किए गए सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार से नियमित सुनवाई शुरू होगी।

नेपाल में 8 और 9 सितंबर को युवाओं के आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में भी आग लगा दी थी, जिसके कारण कोर्ट के अधिकांश दस्तावेज और डेटा भी जल गए थे। सुप्रीम कोर्ट के प्रवक्ता अर्जुन कोईराला ने कहा कि वैसे तो आगजनी के कारण कोर्ट का भवन खंडहर हो गया है, लेकिन खुले परिसर में टेंट लगाकर मंगलवार से नियमित सुनवाई की जाएगी। कोईराला ने कहा कि कल से याचिका दाखिल करने से लेकर पुराने मुकदमों की सुनवाई शुरू की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सार्वजनिक सूचना जारी करके मंगलवार से रिट दायर होने की जानकारी दी गई है। साथ ही पुराने मामले की नियमित सुनवाई भी कल से ही शुरू होने की बात भी कही गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top