Madhya Pradesh

अनूपपुर: पुलिस की नसीहत के बाद उपेक्षित बुजुर्ग की देखभाल के लिए साथ रखने को हुआ राजी परिवार

जिला चिकित्सालय में संवाद करती पुलिस
परिवार काे समझाईस देती पुलिस

अनूपपुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान को सोशल मीडिया से जानकारी प्राप्त हुई कि शासकीय जिला चिकित्सालय, अनूपपुर में 84 वर्षीय बुजुर्ग मोहन कुशवाहा निवासी पुरानी बस्ती, अनूपपुर को उसके बेटों और बहु द्वारा 05 दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती करा कोई भी देखभाल और न हीं परवाह की जा रही है। जिस पर टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन घर ले जाकर दोनों बेटों एवं पुत्रवधुओं को समझाईश दी जिसके बाद बुजुर्ग पिता की देखभाल करने हेतु बात कही।

पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने शुक्रवार को बताया कि सोशल मीडिया से जानकारी प्राप्त हुई कि शासकीय जिला चिकित्सालय में 84 वर्षीय बुजुर्ग मोहन कुशवाहा निवासी पुरानी बस्ती, अनूपपुर को उसके बेटों और बहु द्वारा 05 दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद कोई भी देखभाल और न हीं परवाह की जा रही थी। जिस पर टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन को जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां 84 वर्षीय बुजुर्ग मोहन कुशवाहा के ईलाज में आवश्यक समुचित सहयोग प्रदान कर उनके पुरानी बस्ती स्थित घर पर जाकर दो बेटों संतोष कुशवाहा, मोहन कुशवाहा एवं पुत्रवधुओं को समझाईश दी गई।

पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों बेटों और पुत्रवधुओं में आपसी मतभेद के चलते बुजुर्ग पिता की कोई भी देखभाल और सेवा करने तैयार नहीं है, जबकि मोहन कुशवाहा उम्र दराज होने से बातों और चीजों को भूल जाते है और कुछ दिनो पूर्व सुबह टहलते वक्त गिरने से सिर पर चोंट भी लग गई थी जिन्हे बच्चों ने अस्पताल भेजकर कोई खोज खबर नहीं ली। पुलिस के पहुंचने पर दोनो बेटों ने मिलकर बुजुर्ग पिता की देखभाल करने हेतु बात कही है। पुलिस अधीक्षक एडवाइजरी जारी की गई है कि ऐसे सीनियर सिटीजन जिन्हे अपने परिवार या मोहल्ले या आसपास में किसी प्रकार की कोई असुविधा परेशानी हो तो तत्काल पुलिस को सम्पर्क करें जिससे तत्परता पूर्वक उनकी सहायता की जा सके।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top