
रांची, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । राहे की रहनेवाली गुरुवारी देवी सोमवार को दूसरी बार उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की जनता दरबार में पहुंची। चेहरे पर खुशी और दोनों हाथ जोड़े हुए उपायुक्त के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मेरा बेटा मेरे भरण पोषण के लिए तैयार हो गया है, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
उल्लेखनीय है कि पिछली बार गुरुवारी देवी जनता दरबार में अनुकंपा के बाद नौकरी पाने वाले बेटे की शिकायत लेकर आयी थीं कि वह उनका भरण पोषण नहीं कर रहा है। इसपर उपायुक्त ने राहे के सीओ और थाना प्रभारी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर वेतन रोकने का निर्देश दिया था। इसके बार राहे अंचल में कार्यरत गुरुवारी देवी का पुत्र अपनी मां के भरण पोषण के लिए तैयार हुआ।
जिले के आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त जनता दरबार में लोगों की सहभागिता लगातार बढ़ रही है। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे।
जनता दरबार में आने वाले लोगों में मुख्य रूप से भूमि पर अवैध कब्जा, भू-माफियाओं की ओर से जमीन पर कब्जे का प्रयास, दोहरी जमाबंदी रद्द करने, पंजी-2 में सुधार, ऑनलाइन रसीद निर्गत करने प्रमाण पत्र, शिक्षा और अन्य जनहित से जुड़ी समस्याएं थीं।
मौके पर उपायुक्त ने प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को समय पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वहीं मौके पर उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की समस्या का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। जनता दरबार एक प्रभावी मंच है, जहां सीधे संवाद स्थापित कर समाधान सुनिश्चित किया जा सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
