Uttar Pradesh

सरदार पटेल के बाद देश काे अमित शाह के रुप में मिला है ताकतवर गृहमंत्री : दया शंकर सिंह

दयाशंकर सिंह

–बिहार में एनडीए सरकार बनना तय

बलिया, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार के विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे यूपी के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह दावा किया है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनना तय है। क्याेंकि बिहार के लाेग लालू का जंगलराज नहीं लाना चाहते हैं और उन्हें माेदी और नीतीश कुमार का विकास माॅडल पंसद हैं। उन्हाेंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह की सूझ-बूझ से विराेधी दल पस्त हैं, क्याेेंकि सरदार पटेल के बाद देश काे अमित शाह के रुप में दूसरा ताकतवर व सूझ-बूझ वाला गृहमंत्री मिला है।

बिहार चुनाव को लेकर बलिया में पत्रकाराें से बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है। जबकि महागठबंधन से जुड़े दल केवल मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। वे लोग खुद ही सीएम और डिप्टी सीएम बना रहे हैं। चाहे कांग्रेस हो या आरजेडी, ये सब पारिवारिक पार्टियां हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि बिहार की जनता क्या निर्णय लेती है। बिहार की जनता केंद्र में मोदी और प्रदेश में नीतीश कुमार के कार्यों को देख कर 170 से ज्यादा सीटें देने जा रही है। राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के विकास को लेकर रोड मैप वाले बयान पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि उनका रोडमैप है भ्रष्टाचार और डकैती। बिहार का जितना बजट नहीं है, उससे चार गुनी ज्यादा नौकरी देने की बात कर रहे हैं।

देश के गृहमंत्री अमित शाह से जुड़े एक सवाल पर उन्हाेंने कहा कि देश जिन संकटों से जूझ रहा था। उन सभी संकटों को एक-एक करके गृहमंत्री अमित शाह ने खत्म कर दिया है। यही कारण है कि आज देशवासी अमन-चैन से जी रहे हैं। सच तो यह है कि देश काे सरदार वल्लभ भाई पटेल के बाद पहली बार अमित शाह के रूप में इतना सूझ-बूझ और ताकतवर गृहमंत्री मिला है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 काे हटाने से लेकर नक्सलवाद उन्मूलन तक के कई ज्वलंत मामलाें में साहसिक फैसले लेकर देश की एकता काे मजबूत किया है।

चुनाव आयोग द्वारा देश में एसआईआर कराए जाने की घोषणा पर परिवहन मंत्री ने कहा कि इससे पूरे देश को फायदा है। देश में चुनाव शुद्धता और पारदर्शिता के साथ कराने के लिए एसआईआर हो रहा है और सभी राजनीतिक दलाें काे इसका स्वागत किया जाना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top